Uttarakhand renames 15 places: उत्तराखण्ड की धामी सरकार ने ’15 मुस्लिम स्थानों के नाम बदले,सलेमपुर राजपुताना का नाम शूरसेन नगर, औरंगज़ेबपुर का नाम बदलकर हुआ शिवाजी नगर
Uttarakhand renames 15 places:
देहरादून: Uttarakhand renames 15 places- आज का नया भारत वह भारत है जहाँ अगर वास्तविक विकास की बजाये मात्र उस स्थान का नाम बदल दिया जाता है तो उसे ही विकास का द्योतक मान लिया जाता है। भले ही उस स्थान पर सड़क, स्वास्थ, बिजली, पानी की सही व्यवस्था हो या न हो..इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता। इसलिये आज बीजेपी की सरकारें स्थानों के नाम बदलकर अपने समर्थित लोगों और मीडिया में विकास की वाहवाही लूट रही है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से शुरु हुए स्थानों के नाम विशेषकर मुस्लिमों के नाम वाले स्थानों के नाम बदलने की यह परम्परा देश के सभी बीजेपी शासित राज्यों में फ़ैल चुकी है। इसी क्रम में बीजेपी शासित उत्तराखण्ड प्रदेश में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल व उधम सिंह नगर जनपदों में बहुत से मुस्लिम नाम के स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है। (Uttarakhand renames 15 places)
इसके पीछे राज्य सरकार ने जनभावना व भारतीय सांस्कृतिक विरासत के साथ तालमेल बिठाने के उद्देश्य का हवाला दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बात पर बल दिया कि नाम बदलने का उद्देश्य भारत की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करना है। साथ ही देश की परम्पराओं को संरक्षित करने वाले महान व्यक्तियों के योगदान को याद करके लोगों को प्रेरित करना है।” (Uttarakhand renames 15 places)
पूर्व के नाम बदले हुए नाम:
उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में कई स्थानों के नाम बदले गये हैं। भगवानपुर ब्लॉक में ‘औरंगज़ेबपुर’ का नाम बदलकर अब ‘शिवाजी नगर’ कर दिया गया है। बहादराबाद ब्लॉक में ‘ग़ाज़ीवाली’ का नाम अब ‘आर्य नगर’ और ‘चाँदपुर’ का नाम ‘ज्योतिबा फुले’ नगर किया गया है। इसके अतिरिक्त नारसन ब्लॉक में ‘मोहमदपुर’ जट का नाम अब ‘मोहनपुर जट’ और ‘ख़ानपुर कुर्सली’ का नाम ‘अम्बेडकर नगर’ रखा गया है। वहीं रुड़की ब्लॉक के ‘सलेमपुर राजपुताना’ का नाम बदलकर अब ‘शूरसेन नगर’ कर दिया गया है। (Uttarakhand renames 15 places)
वहीं ख़ानपुर ब्लॉक में ही ‘इदरीसपुर’ का नाम ‘नन्दपुर’ और ‘ख़ानपुर’ का नाम ‘श्री कृष्णपुर’ कर दिया गया है। वहीं रुड़की ब्लॉक में ‘अकबरपुर फ़ाज़िलपुर’ का नाम बदलकर ‘विजय नगर’ रखा गया है। इसी प्रकार देहरादून जनपद में भी कई मुस्लिम नाम के स्थानों के नाम बदले गये हैं। देहरादून नगर निगम क्षेत्र में ‘मियाँवाला’ का नाम अब ‘रामजी वाला’ कर दिया गया है। विकास नगर ब्लॉक में भी ‘पीरवाला’ का नाम ‘केसरी नगर’ कर दिया गया है. जबकि ‘चाँदपुर ख़ुर्द’ का नाम अब ‘पृथ्वीराज नगर’ कर दिया गया है। वहीं सहसपुर ब्लॉक में ‘अब्दुल्लापुर’ का नाम बदलकर ‘दक्ष नगर’ रखा गया है।
नैनीताल जनपद में ‘नवाबी रोड’ का नाम ‘गुरु गोलवलकर मार्ग’ कर दिया गया है। वहीं उधम सिंह नगर जनपद के नगर पंचायत ‘सुल्तानपुर पट्टी’ का नाम बदलकर ‘कौशल्या पुरी’ कर दिया गया है। ऐसे ही कुछ और अन्य स्थानों के नाम बदले गये हैं जो लिस्ट में देखे जा सकते हैं। यहाँ विशेष बात यह है कि उत्तराखंड की धामी सरकार ने जितने भी स्थानों के नाम बदले हैं वे सभी 15 इस्लामिक अथवा मुस्लिम नाम के स्थान हैं। (Uttarakhand renames 15 places)
ख़बर का मूल स्रोत: India.com
WhatsApp ग्रुप-2 जॉइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।