Without Internet Video Service In Phones: अब बिना इंटरनेट के भी फोन पर चलेगा ऑडियो-वीडियो, टाटा ग्रुप से जुड़ी एक कम्पनी देने जा रही है यह सर्विस
Without Internet Video Service In Phones: अब बिना इंटरनेट के भी फोन पर चलेगा ऑडियो-वीडियो, टाटा ग्रुप से जुड़ी एक कम्पनी देने जा रही है यह सर्विस
टेक्नोलॉजी: Without Internet Video Service In Phones- टाटा ग्रुप से जुड़ी एक कम्पनी अमेरिकी कम्पनी के साथ मिलकर जल्द ही देश में ऐसे मोबाइल फ़ोन डिवाइस लॉन्च करने जा रही है, जिन में इंटरनेट के बग़ैर ही सीधे ऑडियो और वीडियो देखने-सुनने की सुविधा मिलेगी।
ऐसी बिना इंटरनेट के सर्विस देने वाली इस टेक्नोलॉजी को D2M कहा जाता है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश
में लॉन्च किये जाने वाले यह फ़ोन्स ‘वैल्यू फॉर मनी’ होंगे और इनकी डिजाइनिंग व लॉन्चिंग के लिये टाटा से जुड़ी कम्पनी ‘सांख्य लैब्स’ ने एक अमेरिकी कम्पनी के साथ साझेदारी की है। (Without Internet Video Service In Phones)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह डील सांख्य लैब IIT कानपुर में बनी एक कम्पनी ‘फ्री स्ट्रीम टेक्नोलॉजी’ व अमेरिका की कम्पनी ‘सिनक्लेयर इंक’ के मध्य हुई है। इस साझेदारी के अंतर्गत जिन मोबाइल फोन और अन्य डिवाइसेस को बनाया जायेगा उनमें सांख्य लैब्स का ही तैयार किया हुआ चिपसेट लगाया जा रहा है। (Without Internet Video Service In Phones)
सांख्य लैब्स के डिवाइसेस का फील्ड वैलिडेशन बेंगलुरू, दिल्ली व अमेरिका में चल रहा है। नयी पार्टनरशिप के अंतर्गत D2M टेक्नोलॉजी वाले मात्र मोबाइल फोन्स ही नहीं बल्कि USB डॉन्गल एसेसरीज व STB/गेटवेज व लो’कॉस्ट फ़ीचरफोन को पर भी कंज्यूमर ट्रायल किया जायेगा।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने देश में धलल्ले से चल रही बुलडोज़र की कार्यवाही पर लगायी रोक, कहा कोर्ट के आदेश के बिना नहीं ढहाया जाये किसी का भी घर