आयशा परवीन निकली फर्जी जज पीसीएस जे में फेल होने पर बन गई फर्जी जज, बैंक से पैसे निकालने के लिए किया आवेदन जांच में पाए गए सारे कागज फर्जी, पहुंच गई जेल की सलाखों के पीछे,
मुज़फ्फरनगर के गांव दधेडू कलां की रहने वाली आयशा परवीन ने खुद को जज बताकर बिजनौर के HDFC बैंक से 35 लाख के लोन के लिए आवेदन किया। साथ में उसका साथी वकील अनस भी था। बैंक मैनेजर को शक होने पर साइबर पुलिस बुलाई गई, जांच में आयशा के सारे कागज़ फर्जी निकले, पहचान पत्र, सैलरी स्लिप, नियुक्ति पत्र तक। दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
आयशा ने LLB और MBA किया था, लेकिन PCS-J परीक्षा में असफल रही थी। इसके बावजूद उसने खुद को “जज” बताकर लोगों को गुमराह किया और रौब दिखाती रही। पुलिस ने बताया कि उसके घर से जज की नेमप्लेट, स्टीकर और फर्जी दस्तावेज़ बरामद किए गए हैं।
