पाकिस्तान की कशिश चौधरी कौन हैं, जिसने बलूचिस्तान में पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर बनकर रच दिया इतिहास, जानें
अलगाववाद की आंधी से जूझ रहे पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक हिंदू युवती कशिश चौधरी ने इतिहास रच दिया है। कशिश चौधरी असिस्टेंट कमिश्नर बनने वाली राज्य की पहली हिंदू और अल्पसंख्यक महिला बन गई हैं। पाकिस्तान में उनकी उपलब्धि की चर्चा हो रही है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक हिंदू लड़की ने इतिहास रच दिया है। 25 साल की कशिश चौधरी को सहायक आयुक्त (असिस्टेंट कमिश्नर) के पद पर नियुक्त किया है। वह इस पद पर नियुक्त होने वाली बलूचिस्तान की पहली हिंदू महिला के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय की भी पहली महिला हैं। उनकी नियुक्त ऐसे समय में हुई है, जब बलूचिस्तान में अलगाववादी सशस्त्र आंदोलन ने तेजी पकड़ी है। कशिश चौधरी ने सोमवार को अपने पिता गिरधारी लाल के साथ क्वेटा में बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात की।
