Mahoba News: यूपी के सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टर साहब मरीज की पिटायी भी कर देते हैं, अगर बाहर की दवा लिखने का विरोध करेंगे तो..

Mahoba News: महोबा में डॉक्टर के द्वारा मरीज के साथ मारपीट की घटना सिविल हॉस्पिटल में लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गयी। वीडियो में देखा जा सकता है कि, मरीज अपनी सीट पर बैठा हुआ है, और डॉक्टर साहब तिलमिलाये हुए उठता है और…

 

महोबा: Mahoba News- उत्तर प्रदेश के महोबा सिविल हॉस्पिटल में एक डॉक्टर ने उपचार कराने आये एक मरीज की कथित तौर पर सिर्फ़ इसलिये बेरहमी से पिटायी कर दी कि मरीज ने बाहर की दवा लिखने के विरोध किया था।

Mahoba News

 

घटना 22 मार्च की बतायी जा रही है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, सिविल हॉस्पिटल का एक डॉक्टर मरीज को अपने चैंबर में पीटते हुए घसीटकर बाहर लाता लाता दिख रहा है, और फ़िर जूते से पीटना शुरु कर देता है। (Mahoba News)

इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस मामले में ज़िलाधिकारी महोबा ने3 सदस्यीय एक जाँच टीम का गठन किया है। जानकारी के अनुसार यूपी के महोबा ज़िला अस्पताल में आकाश नाम का युवक उपचार के लिये आया था, जब वह जनरल फ़िजिशियन डॉक्टर आर.पी सिंह के चैंबर में इलाज कराने गया तो…

मरीज के अनुसार डॉक्टर ने उसे हॉस्पिटल से बाहर मिलने वाली दवायें लिख दी जो बहुत ही महँगी थीं। जब मरीज ने इसका विरोध किया, और हॉस्पिटल से मिलने वाली ही दवाईयाँ लिखने की बात कही तो डॉक्टर आर.पी सिंह अपना आपा खो बैठे और मरीज को बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया। (Mahoba News)

बताया जा रहा है कि पीड़ित मरीज आकाश को डॉक्टर द्वारा की गयी बेरहमी से पिटाई से कई जगह चोटें भी आयी हैं, उसकी आँखों में गम्भीर घाव होने से उसकी आँखों में सूजन भी आ गयी है। उधर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित व्यक्ति के ब्राह्मण समाज द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपी डॉक्टर को अरेस्ट कर जेल भेजने की माँग की है।

डॉक्टर के द्वारा मरीज के साथ मारपीट की घटना सिविल हॉस्पिटल में लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गयी। वीडियो में देखा जा सकता है कि, मरीज अपनी सीट पर बैठा हुआ है, और डॉक्टर साहब तिलमिलाये हुए उठता है और मरीज को धमकाते हुए पीटने लगता है। (Mahoba News)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस संबंध में हॉस्पिटल के CMS पी.के अग्रवाल का कहना है कि “डॉक्टर का आरोप है कि लड़का उनसे पैसे माँग रहा था, जबकि मरीज का कहना है कि उसने बस डॉक्टर द्वारा बाहर की दवा लिखे जाने का विरोध किया था।”

अब सच्चाई क्या है? यह तो जाँच ज़िलाधिकारी द्वारा गठित की गई जाँच टीम की रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। लेकिन देखा जाये तो यूपी के सिविल हॉस्पिटल्स में अकसर हॉस्पिटल से बाहर से की दवाइयां लिखने की शिकायत देखने को मिलती रहती हैं। (Mahoba News)

सभी डॉक्टर तो नहीं लेकिन कुछ डॉक्टर अच्छी खासी सरकारी तनख़्वाह के बावजूद बाहर से अपनी मोटी कमाई के लिये ग़रीब मरीजों को बाहर से इतनी महँगी दवाईयां लिख देते हैं कि एक ग़रीब मरीज आमतौर पर उन दवाईयों को ख़रीदने में सक्षम नहीं होता। (Mahoba News)

कुछ मासूम और ग़रीब मरीज तो ऐसे भी होते हैं जो डॉक्टर द्वारा बाहर से लिखी गयी दवाइयों को डॉक्टर का उपकार समझकर जैसे कैसे हॉस्पिटल के बाहर की महँगी दवाई ख़रीद लेते हैं, लेकिन कुछ मरीज जो सरकारी हॉस्पिटल और हॉस्पिटल में मिलने वाली सभी सुविधाओं से परिचित होते हैं, उनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार हो जाता है।
ये भी पढ़ें: नौकरानी बना रखी दादी के काँपते हाथ से डल गया ज़्यादा नमक तो ज़ालिम पोते ने मुँह दबा और पौत्र वधु ने साड़ी हटाकर डंडे से…

You may also like...